हरदोई।शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा संचालित योग कक्षा में एक शोक सभा कर योग साधक एवं प्रमुख व्यवसायी अनूप तिवारी की पत्नी श्रीमती स्वाती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी पवित्र आत्मा की शाँति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उक्त अवसर पर तोताराम गुप्ता, राम किशोर पाल, मनोज मिश्रा,राम मिलन गुप्ता,सुनीत गुप्ता,रामशरन पाल, अंकित सिंह,जितेंद्र सिंह,अभ्यांश सिंह,कला सिंह,शशी मौर्या, पुष्पा देवी,रेनू गुप्ता,मनोरमा वर्मा आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …