एक भैंस,जेवर, व नगदी समेत लाखों रुपये का हुआ नुकसान
बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत महानंदीपुरवा कटरी परसोला गांव में अचानक आग लगने से 12 गरीबों के आशियाने जल कर खाक हो गये। जानकारी के अनुसार आग दोपहर के समय अचानक लग गयी जिसमें दमकल और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग ने 12 घरों को अपनी जद में लेकर उन्हें जलाकर राख कर दिया स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन फूस के छप्पर और लकड़ी की टटिया होने के चलते आग पर काबू न पा सके, और चंद लम्हों में ही आग ने गरीबों के आशियानों को बीराने में तब्दील कर दिया, आग से लाखों रुपये के नुकसान की सूचना मिली है। लेखपाल लाल सिंह राना ने मौके का मुआयना कर आग से हुए नुकसान के बारे में बताया है कि नेकराम पचास हजार नगदी समेत सत्तर हजार के जेवर जल गये हैं वहीं मान सिंह के दो हजार नगदी, गजोधर दस हजार नगदी चालिस हजार जेवर, प्रभुदयाल पचास हजार नगदी डेढ़ लाख के जेवर, खग्गू 35हजार नगदी 35हजार के जेवर और भैस जलने की सूचना हैं , पातीराम सात हजार नगदी अस्सी हजार के जेवर, रामस्वरूप 10 हजार नगदी एक लाख के जेवर, रामेन्द्र दस हजार नगदी अस्सी हजार के जेवर, रामप्रसाद दो लाख नगदी ढाई लाख जेवर, राम औतार बीस हजार नगदी, ज्ञान सिंह चालिस हजार नगदी समेत एक लाख के जेवर जले हैं। राहत की बात ये है कि आग से किसी भी व्यक्ति के जलने की सूचना नहीं है।