हरपालपुर,हरदोई।क्षेत्र में इन दिनों वायरल फीवर,डेंगू,टाइफाइड बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।ऐसे मे सीएचसी की पैथोलॉजी लैब में तीन दिन से डेंगू किट खत्म होने पर समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने हरपालपुर सीएचसी को 150 डेंगू किट उपलब्ध कराई है।हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बदलते मौसम को लेकर क्षेत्र से लगातार रोजाना ओपीडी में ढाई सौ मरीज आ रहे हैं। जिसमें 20 से 30 मरीज बुखार से पीड़ित होते हैं।लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से डेंगू किट खत्म हो जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।सीएचसी पर जांच की सुविधा नहीं मिलने पर मरीज कस्बे में स्थित प्राइवेट पैथोलॉजी पर जांच कराने पर मजबूर थे। इस मामले को लेकर अखबारों ने इस समस्या को विस्तार से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद हरकत में आए स्वास्थ विभाग ने हरपालपुर सीएचसी को 150 डेंगू किट उपलब्ध करायीं है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राणा प्रताप सिहं ने बताया कि जिला मुख्यालय से मंगलवार को 150डेंगू किट सीएचसी को उपलब्ध कराई गयी है।
