बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव की सुशीला पत्नी संजू ने तीन लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है।सुशीला द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वो 20 अक्टूबर को रात अपने फूस के बंगले में सो रही थी। उसी दौरान गांव के शिवरतन पुत्र गंगा, हरी राम पुत्र रघुनंदन, गंगाराम पुत्र लक्खा , आये और उन्होंने बंगले में आग लगा दी, आग लपट उठते ही महिला की आंख खुल गयी और वो चिल्लाई शोर गुल होते ही सभी आरोपी वहां से भाग निकले, आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े उन लोगों ने आग बुझाई सुशीला ने तहरीर में बताया की आग से झोपड़ी में रखा ग्यारह बोरी गेहूं एक बोरी सरसों व अन्य सामान जल गया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …