शाहाबाद/हरदोई।शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सिंह के सौजन्य से आज पठकाना रामलीला मैदान में एक विशाल दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक श्रीमती तिवारी ने कहा योगी सरकार दीपावली से एक सप्ताह पहले ही दीपावली मना रही है जो आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ।उन्होंने कहा, सभी त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। त्योहारों पर सबके चेहरे पर खुशियां होना चाहिए। उनकी सरकार सभी के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास कर रही है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने इस मौके पर शासन द्वारा आयोजित दीपावली मेले का उद्देश्य बताया और कहा शासन ने महामारी के वक्त कमजोर हुए छोटे दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाकर उनको 10 -10 हजार का ऋण प्रदान किया जो नगरपालिका के माध्यम से दुकानदारों को उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा सरकार गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, किसानों सभी के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सभासद और गणमान्य लोग मौजूद रहे।















