देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लें:- जिलाधिकारी
हरदोई। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार,अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डा सदानन्द गुप्ता,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम धीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय राकेश सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित नमन किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी तथा कहा कि सरदार जी को सच्ची श्रद्वांजलि यही होगी कि सभी सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता,अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करें और अपने देशवासियों के बीच भी यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करें तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनायी गयी अपने देश की एकता की भावना को बनायें रखें और संकल्प ले कि अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान सत्यनिष्ठा से करूंगा।