हरदोई।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश तथा उप जिलाधिकारी शाहाबाद के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें शाहाबाद उधरनपुर स्थित अनुराग रावत के यहां से लौज, मिश्रित दूध,व
सैफोलाइट पपड़ी का नमूना व अमन रावत के यहां से एक लौंज का एक,पपडी का एक व मिल्क केक का एक नमूना तथा आगापुर स्थित कौशल के यहां से लौंज का एक तथा अनिल के यहां से लौंज का एक नमूना संगृहीत किया गया। इस टीम के 8 नमूने एकत्रित किए गए।अनुराग रावत के यहां लगभग 20 किलोग्राम खराब लौंज नष्ट कराई गई तथा सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए। टीम में एके पाठक
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनुराधा कुशवाहा, रामकिशोर,खुशीराम तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।