हरदोई।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पावन अवसर पर नगर पंचायत कछौना पत्सेनी की अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव द्वारा नगर के कंजडपुरवा/नटपुरवा में जाकर वहां के लोगो के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा लोगो को पेड़ भी वितरित किए गए।उन्हें बताया कि हम सभी को स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव, लिपिक जे बी सिंह,अनीता,हेमा,माया, मीरा आदि एवं नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।