माधौगंज,हरदोई।कस्बे के फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम पर स्कूली बच्चों ने जलाए।मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत व प्रधानाचार्य के साथ बच्चों ने देश भक्ति के नारे लगाए।
प्रधानाचार्य सतीश मिश्र व एडीओ पंचायत के के शुक्ला के साथ स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को शहीदों के नाम पर 1001मिट्टी के दीये जलाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के खातिर प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की याद में दीप जलाने का कार्य पुनीत कार्य है। बच्चों के भारत माता की जय के साथ शहीदों के नाम के गगनभेदी नारे लगाए। बालिकाओं ने आकर्षक रंगोली बना कर कमरों को सजाया।इस मौके पर भैसी मऊ की ग्राम प्रधान गायत्री मिश्रा, प्रभात द्विवेदी,दीपेंद्र, अखिलेश,अमितेश, कपिलेश, सिद्धांत, सन्ध्या वर्मा,राखी,अणिमा, अपर्णा,राधा मिश्रा आदि शिक्षक,शिक्षिकाओ ने भाग लिया।