माधौगंज।हरदोई।तेज रफ्तार व लापरवाही से बाइक चला रहे व्यक्ति ने बाइक में मारी टक्कर जिससे बाइक पर बैठी लड़की गिरकर हुई घायल अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
थाना क्षेत्र के गांव नेकवापुर निवासी कमलेश पुत्र दुलारे पाल ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा की उसका पुत्र महेंद्र कुमार 20 जुलाई 2020 को बाइक से अपनी बहन मोनी की दवा लेकर वापस घर जा रहा था। काजीपुर मोड़ के पास मटियामऊ की तरफ से आ रहे बाइक सवार असलम पुत्र इसरार निवासी मलकण्ठ बिलग्राम ने तेज लापरवाही से आकर उसके पुत्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी उसकी बहन मोनी पाल गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी।