युवा, अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने की ली शपथ
कछौना, हरदोई।युवाओं व बच्चों में नशा मुक्त भावना विकसित करने के लिए चलाए जा रहे “अभियान कौशल का” के अंतर्गत सोमवार को बीआरसी कछौना/होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर हरदोई में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त वातावरण रखने की शपथ दिलाई गई।बताते चलें लखनऊ लखनऊ के मोहनलाल गंज से सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। नशा हमारे समाज को बुराइयों की तरफ लें जाता है। जिससे देश व समाज को बुरी आदतें लग जाती हैं। वही एक वर्ष में लगभग दस लाख लोग शराब की वजह से जान गवा देते हैं। गुटका, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू पदार्थों के सेवन से असमय काल के गाल में समा रहे हैं। कुल मिलाकर एक वर्ष में देश में 15 लाख मौतें नशे की वजह से हो रही हैं। इसीलिए नशा मुक्त भारत के लिए बड़ी मुहिम चलाने की जरूरत है। इसी क्रम में उनके सहयोगियों द्वारा विद्यालय व अन्य समुदाय आदि गोष्ठी का आयोजन कर नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में उनके सहयोगी राजकिशोर गिरी ने बीआरसी कछौना/होरीलाल सिंह साइंस इंटर कॉलेज गैसिंहपुर हरदोई में छात्र-छात्राओं, अभिवावकों, युवाओं व विद्यालय परिसर को नशे से दूर रखने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए व नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई।