निरंतर सजाया संवारा जाएगा, पर नागरिकों की भी जिम्मेदारी-अविनाश कुमार
नगर पालिका क्षेत्र में भी संवारे जा रहे हैं तालाब- अविनाश कुमार
सभी ने टीम वर्क के साथ काम किया मनोहारी बना तालाब -आकांक्षा राना
हरदोई। सजने संवरने को बहुप्रतीक्षित बेलाताली तालाब के दिन बहुर आए हैं दीपोत्सव पर जिलाधिकारी, सीडीओ, डीडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में 11001 दीपों से बेला ताली तालाब की खूबसूरती देखते ही बनती थी। लोगों ने कहा ,वह दिन याद आ गए, जब निवर्तमान डीएम पुलकित खरे ने अतुलनीय सुंदरीकरण करा कर नगर वासियों को धरोहर के रूप में सौंपा था। तब से इसकी हालत बद से बदतर हो जा रही थी, डीएम अविनाश कुमार और सीडीओ आकांक्षा राना की दृढ़ इच्छाशक्ति से पुनः यह अपने स्वरूप में आकर चार चांद लगा रहा है।
आज दीपोत्सव पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने 11001 दीपों से बेलाताली तालाब को जगमगाया। उन्होंने कहा कि इस अमूल्य धरोहर को सजाने संवारने की जिम्मेदारी नागरिकों वासियों पर है। ऐसे ही नगर पालिका क्षेत्र में भी तालाबों को संवारने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सीडीओ आकांक्षा राना की दृढ़ इच्छाशक्ति और अन्य विभागों के टीमवर्क से यह संभव हो पाया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वास्तव में यह तालाब एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित हो चुका है उसके सजने संवारने की निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि शमशान से पड़े बेलाताली तालाब को बहुत ही बखूबी तरीके से सजाया गया है। इस पर निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है।इसके मेंटेनेंस के लिए धनार्जन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में यह बना तालाब नगर वासियों के लिए रमणीक स्थल है। जहां पर बच्चों के खेलने और टहलने के सारे इंतजाम हैं। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी समेत सहायक सूचना निदेशक संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।