गंगा तट और राजघाट पर निकाली गई भव्य मशाल यात्रा

हरदोई।नमामि गंगे और नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गंगा तट, राजघाट पर भव्य मशाल यात्रा निकाली गयी। यात्रा की अगुवाई जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रैली के मशाल को प्रभागीय निदेशक,वन विभाग रवि शंकर शुक्ल एवं गंगा के प्रदेश के कार्यकारणी  सदस्य एवं क्षेत्रीय संयोजक गंगा (बी.जे.पी.) अशोक सिंह, संयोजक सुभाष पांडे, जिला संयोजक आकाश तिवारी, प्रज्वलित करके ,मशाल यात्रा में स्वयं शामिल होकर किया।
मशाल यात्रा के दौरान मेरी गंगा मेरी शान का नारा उद्घोषित होता रहा। राजघाट पर चल रहे गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में राजघाट पर 2100 दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम को मनाया गया तथा मां गंगा के संरक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया,जिसमें नेहरू युवा केंद्र के 10 युवा मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका निवेदिता कश्यप एवं स्पीयरहेड सुधांशु कश्यप,प्रियांशु राजपूत एवं समस्त गंगा दूतो ने प्रतिभग किया  इन सभी युवा मंडलों ने अपना सहयोग दिया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिले के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के रूप में खुशीराम यादव, बिलग्राम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी,बिलग्राम रेंजर सहित नेहरू युवा केंद्र के पूर्व रा.यु.स्व. अमित शर्मा, रतनदीप,आशीष,सुधांशु, युवा मंडल से,राजेश दिवाकर,मंजेश,प्रदीप, कुलदीप,नीरज पाल व अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे और मशाल यात्रा को सफल बनाया। लोगो को रैली के दौरान गंगा संरक्षण का सन्देश दिया। जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि 01 से 03 नवम्बर के बीच गंगा उत्सव एवं नदी उत्सव मनाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत चित्र-कला प्रतियोगिता, रक्त-दान अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी का योजना किया गया है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *