कछौना/हरदोई।वरिष्ठ पत्रकार लालता सैनी निवासी रैसों का अंतिम संस्कार गांव के गोवर्धनी मंदिर के समीप कर दिया गया। बड़े बेटे रामेंद्र सैनी ने पिता को मुखाग्नि दी।
अंतिम शव यात्रा में सतनाम सिंह सरदार, पूर्व ग्राम प्रधान राम प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान दिलदार अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परशुराम चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुमेर,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह,रजनीश सिंह, ऋषि कुमार सैनी, क्षेत्र के पत्रकारों में अंकित वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव,मनोज तिवारी, मनीष यादव, पीडी गुप्ता, मोहित द्विवेदी,पीडी गुप्ता के अलावा ग्राम प्रधानगणों,पंचायत सदस्यों,व्यवसायियों, गणमान्य नागरिकों, तमाम शुभचिंतकों व मित्रगणों ने उपस्थित होकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में संरक्षक के रूप में हर सम्भव सहायता, उनके हित व मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहते थे। इन्होंने ईमानदारी से पत्रकारिता का जीवन जिया। ग्राम प्रधान के दौरान ग्रामसभा के विकास के लिए काफी उल्लेखनीय कार्य किये। सरल स्वभाव व सबको साथ लेकर चलने की भावना की वजह से सभी के दिलों में बहुत ही कम समय में जगह बना ली थी। सभी के प्रिय थे।