हरदोई।जिले के ग्राम लोदियापुर भरखनी में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल,विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सौरभ मिश्रा व क्षेत्रीय महामंत्री,अवध क्षेत्र अनुमोर्चा पीके वर्मा की उपस्थिति में विशाल जन सभा का आयोजन किया गया।
जनसभा में राममंदिर व धारा 370 जैसे वादे पूरे होने से उत्साहित कार्यक्रम आयोजक जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित अधिवक्ता बंधुओं ने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजकगण व क्षेत्रवासियों द्वारा मंचासीन अतिथियों को सम्मानित करते हुए तुला दान किया गया।
जनसभा में प्रमुख रूप से पंचायत उद्योग अध्यक्ष शिशुपाल सिंह,क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह,भगवान शरण दीक्षित,मंच संचालक एडवोकेट सौरभ सिंह एवं बुद्धिजीवी अधिवक्ता बंधु, ग्राम प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।