हरदोई।पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना आज सुबह करीब 04 बजे की है।
घटना के संबंध में बताया गया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्लही निवासी मानसिंह व शत्रुघ्न निवासी कुल्लही असीत की ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी का कार्य करते थे। आज सोमवार सुबह करीब 04:00 बजे शाहपुर शुक्ला की तरफ आशीत की ट्रैक्टर ट्राली से मानसिंह व शत्रुघ्न घर लौट रहे थे। कालाबोझ व शाहपुर शुक्ला के मध्य मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होने से पलट गयी, जिससे मानसिंह व शत्रुघ्न की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
दो मजदूरों की मौत से कुल्लही गांव में मातम पसर गया। मानसिंह की पत्नी अन्नपूर्णा, बेटा ऋतिक व बेटी पूर्वी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ मृतक शत्रुघ्न की मां गुड्डी देवी बार-बार अपने बेटे को याद कर बिलख रही हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक मान सिंह के पिता रघुनाथ की मौत भी 05 वर्ष पहले ट्रैक्टर ट्राली के दबने के कारण उज्जवल गांव के निकट हुई थी।