मल्लावां/हरदोई।चोरों ने दो भाइयों सहित तीन घरों में 29 हजार की नगदी सहित तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोसवा में चोरों ने चंद्रप्रकाश के घर में पड़ोस की छत पर से घुसे और नीचे कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे 3 हजार रुपये नगद व सोने की झुमकी, सोने की चैन, नाक की कील, अंगूठी, माग टीका, मंगलसूत्र, लाकेट, हांथफूल, चांदी की 3 जोड़ी पायल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चंद्रप्रकाश परिवार सहित ऊपर कमरे में सो रहे थे। बाद में लगे में चोर उनके भाई सतेंद्र कुमार के घर घुसे और भैंस बेचकर बक्शे में रखे 26 हजार रुपये नगदी समेत सोने की झुमकी, सोने की चैन, नथुनी, तीन जोड़ी पायल, कमर पेटी, सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं चोर तुंदनाथ कनौजिया के बंद पड़े मकान में चोरी कर ले गए। वह परिवार सहित लखनऊ में रहते है। उनके घर से चोर क्या सामान चोरी कर ले गये पता नहीं चल सका। पड़ोसियों ने उनको सूचना दे दी है। वहीं पीड़ितों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर स्वजनों से व अन्य लोगों से जानकारी कर वापस लौट आयी।