January 29, 2026 10:01 pm

ऑक्सीजन ना देने वाली बीजेपी सरकार का डेथ सर्टिफिकेट बना चुकी है जनता- किरणमय नंदा

हरदोई।”सत्ता सुख में पगलाई बीजेपी सरकार, लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। ऑक्सीजन न देने वाली बीजेपी सरकार का डेथ सर्टिफिकेट जनता बना चुकी है। समाजवादी पार्टी अपने नाम, काम व बेदाग चेहरे के बल पर निश्चित रूप से सरकार बनाएगी” उक्त वक्तव्य शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने व्यक्त किए।
https://youtu.be/6cd5jqEd-8M
प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर किसान दाने-दाने को मोहताज है,बाढ़ की विभीषिका ने फसलों को चौपट कर दिया है। धर्म संप्रदाय के नाम पर लड़ाने वाली भाजपा सरकार नए-नए आयोजन करके सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।सत्ता सुख में पगलाई सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। लखीमपुर घटना ने सभी का दिल दहला दिया है।उन्होंने कहा कि सपा अपने नाम, काम व बेदाग चेहरे के बल पर निश्चित रूप से सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता इनका डेथ सर्टिफिकेट बना चुकी है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिन्ना को लेकर दिया गया ओमप्रकाश राजभर का बयान उन तक सीमित है मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। समाजवादी पार्टी के पारिवारिक मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार में सभी के काम बंटे हुए हैं जहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव कार्यालय का काम देखते हैं शिवपाल यादव भी फील्ड में रहते हैं जिनके विलय की शीघ्र संभावना है।श्री नंदा ने 8 विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक, सेक्टर बूथ के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि हम हरदोई जिले की आठों विधानसभा में सपा परचम लहरा कर,प्रदेश में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, महासचिव वीरेंद्र यादव वीरे, नीरज अवस्थी समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें