November 12, 2025 1:48 am

भारतीय कृषक दल की किसानों के साथ हुई अहम बैठक

किसान मित्रों की बहाली व मिशन 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
संडीला/हरदोई।किसानों, किसान मित्रों,अग्रणी किसानों के साथ भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित एडवोकेट ने संडीला के प्रसिद्ध शीतला मंदिर प्रांगण में बैठक की।
बैठक में किसान मित्रों की बहाली के साथ मिशन 2022 विधानसभा चुनाव पर गंभीर चर्चा हुई। रणनीति बनी कि किसानों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर किसान चौपाल होगी। जिसमें किसानों एवं आमजन को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर संघर्ष किया जायेगा। किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाने , बढ़ती महंगाई को रोकने, रजबहा माइनर की सफाई टेल तक पानी पहुँचने, बंद पड़ी सहकारी समितियों को चालू कराने, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नलकूप स्थापित कराने, महिला समूह को सक्रियता कराने, कुटीर उद्योग, निःशुल्क बोरिंग में भ्रष्टाचार को रोकने आदि पर आमजन को जागरूक कर आवाज उठाई जायेगी।
श्री दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार 2022 में किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है जबकि संडीला तहसील के कृषि फार्म की ही जांच करा लें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जब सरकारी कृषि फार्म ही घाटे में है तो किसान की आय कैसे दुगुनी होगी?
किसानों को सरकार उर्वरक भी नहीं दे पा रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय उसके उत्पादन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे, इन्होंने धान खरीद को मजाक बना दिया है। किसानों का शत प्रतिशत धान खरीद कर घोषित करें।
भारतीय कृषक दल ने योगी सरकार से मांग की कि किसान मित्रों को किसानों के हित में पुनः स्थापित कर अपना वादा पूरा करे एवं अग्रणी किसानों को मजाक न बनाकर उनका मानदेय भी दे। नहीं तो यही किसान 2022 में ठेंगा दिखाने का काम करेंगे।
इस दौरान लखनऊ मंडल के प्रभारी सोनेलाल अवस्थी,राजकुमार, रमेश पांडे,इंद्रपाल,विजय कुमार,विनोद कुमार, सुमन,गुरुप्रसाद,कृष्ण कुमार मिश्रा,मानसिंह यादव,मोहनलाल, मुरली धर, अजय प्रताप, आदन्ति मौर्या, लालजीत मौर्य, छत्रपाल आदि ने भी बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें