January 30, 2026 12:36 am

विद्याज्ञान स्कूलों में प्रवेश शुरू

कछौना/हरदोई। सफलता की राह हुई और आसान विद्या ज्ञान दे नन्हे सपनों को उड़ान मुहिम के तहत विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 7 में भी प्रवेश परीक्षा है। पंजीकरण प्रारंभ वर्ष 2021 22 शुरू हो गए हैं। विद्याज्ञान स्कूल से शिक्षा निशुल्क विश्व स्तरीय आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे नौनिहालों का भविष्य उज्जवल होता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है।अपने होनहार विद्यार्थियों की पात्रता तथा पंजीकरण के लिए लिंक www.vidyagyan.in/ad missions 2021 पर जाकर कराएं।विद्याज्ञान की स्थापना एचसीएल कंपनी के संस्थापक श्री शिवनाडर ने की थी। जिससे शिक्षित समाज के माध्यम से खुशहाल सम्रद्ध और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। सहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सके। ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों का सुविधाजनक उच्चस्तरीय शिक्षा केंद्र उपलब्ध कराना है। ग्रामीण प्रतिभा को तलाश करने का कार्य किया जा रहा है। विद्याज्ञान में कक्षा 6 से 12 तक की विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासी निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने एवं संवारने और उनके सपने को सच करने का एक सुनहरा अवसर है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001021784 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें