पाली/हरदोई। रुपापुर गन्ना सोसायटी के अंदर खाद को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने गन्ना पर्यवेक्षक व स्टोर प्रभारी से ऑफिस में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक व स्टोर प्रभारी हरि नारायण पचौरी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है किस शनिवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास डीएपी खाद वितरण कर रहे थे, इसी बीच अनूप सिंह निवासी ग्राम गोरिया थाना हरपालपुर अपने साथियों के साथ कार्यालय आए और दरवाजा बंद करके लात घूंसा से मारना पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।वहीं थाना अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा मिली तहरीर के मुताबिक,मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।