हरदोई।सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवाओं को तकनीकी शिक्षा से लेकर रोजगार तक जोडने हेतु कौशल विकास योजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रचार वाहन को सवायजपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही हरपालपुर कस्बा स्थित तिवारी गेस्ट हाउस पहुंचकर बाबा खाटूश्याम की निशान यात्रा में पूज्य संत बच्चा बाबा महाराज जी के साथ सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं भाजपा सवायजपुर मण्डल पाली व अनंगपुर की कार्यशाला में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने उपस्थित रहते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों/ सम्मेलनों आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित,मण्डल अध्यक्ष अनंगपुर जैनेन्द्र सिंह, पाली, शिवम तिवारी पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सत्यपाल चौहान,भाजपा नेता श्याम सिंह सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के मण्डल संयोजक शक्ति केंद्र संयोजक गण व प्रधान बन्धु उपस्थित रहे।