जिले में गंगा के संरक्षण के लिए चिन्हित किये जायेंगे 140 गंगा दूत एवं 50 स्पीरहैड(नेतृत्वकर्ता)-

हरदोई। नमामि गंगे कार्यक्रम युवाओ की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत जनपद में “राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन” के निर्देश पर 14 गंगा-ग्रामो में कुल 140 गंगा दूत चिन्हित किये जाएंगे, साथ ही पूरे जनपद से 50 स्पीरहैड यानी नेतृत्वकर्ता  चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है, जानकारी को साझा करते हुए, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया, कि “राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन” के गाइड लाइन के अनुसार,कुल 14 गांव गंगा ग्राम में शामिल हैं जिसमें विकास खण्ड-बिलग्राम में कटरी बिछुआ,कटरी छिबरामऊ, कटरी परसोला विकास खण्ड-माधोगंज में कुटुआपुर सिसला, कुटुआपुर महिमपुर विकास खण्ड- मल्लावां में साहपुर पंवार,मंसूरपुर तिगावा और विकास खण्ड-साण्डी में छोछपुर, कटरी छोछपुर,मंसूरपुर, नगरा साहसी, तैरापुरसोली,मरौली हैदर से  आवेदन लेकर प्रत्येक गांव से 10-10 गंगा दूतो को चिन्हित/ चयन करके उनकी सूची ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन” नई दिल्ली भेजी जाएगी। गंगा दूत हेतु आवश्यक योग्यता के रूप में आवेदन करने वाले पुरुष या महिला की आयु 18 से 29 के मध्य होनी चाहिए, एवम समाज सेवा के रूप में कार्य करने तथा गंगा के संरक्षण हेतु जन- जागरूक करने के लिए वॉलंटियर्स के रूप में फ्री सेवा देने के लिए तैयार हो, साथ ही सम्बंधित गंगा दूत उसी गंगा ग्राम का निवासी हो,पढ़ने लिखने के ज्ञान के साथ मल्लाह, केवट एवं अन्य गंगा ग्राम से सम्बंधित युवा भी आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही पूरे जनपद में कुल 50 स्पीरहैड  चिन्हित किये जाने हैं, जिनकी कोई उम्र बाध्यता नही है, वो किसी भी तरह के समाज सेवा के कार्य में अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए तत्पर हो, स्पीरहैड हेतु कोई पूर्व जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,वक्ता,रिटायर्ड स्कूल टीचर,बैंक कर्मचारी,रिटायर्ड कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार या प्राइवेट संस्था का अधिकारी इत्यादि आवेदन कर सकते हैं, उनको अपनी सेवाएं निःशुल्क देनी होंगी और समय-समय पर जन-जागरूकता हेतु आम जनमानस को प्रेरित करना होगा।गोष्ठियाँ इत्यादि करने के साथ साथ ही सम्मेलन इत्यादि में प्रतिभाग करना होगा। जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि गंगा दूत या स्पीरहैड के लिए किसी भी प्रकार का कोई मानदेय, शुल्क या भुगतान देय नही होगा। गंगा दूत/ स्पीरहैड हेतु आवेदन करने की इच्छा रखने वाले युवा या व्यक्ति या महिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र,101, सिविल लाइन,जिंदपीर चौराहा, हरदोई से संपर्क करके निःशुल्क फार्म लेकर संलग्नो के साथ जमा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि- 24 नवम्बर है, इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नही किया जाएगा। गंगा दूतो एवं स्पीरहैड की ट्रेनिग मुख्यालय से आदेश होने पर कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए, फोन न.-05852-234390 या मोबाइल न.- 9415007017 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *