शैक्षिक स्तर की जांच कर मैपिंग करने पर ज़ोर दिया
हरदोई। शिक्षक डायरी और पाठ योजना तैयार कर शिक्षण कार्य किया जाए। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रेरित करें। जिससे कि उनकी बौद्धिक क्षमता को और मज़बूत किया जा सके।
न्याय पंचायत बेहटा सधई की बैठक मंगलवार को सधई बेहटा में हुई। एनपीआरसी संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षण सामग्री प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, प्रिंट रिच सामग्री को कक्षा-कक्ष में लगाएं।आधारशिला माड्यूल,ध्यानाकर्षण और शिक्षण सामग्री के आधार पर शिक्षण कार्य कराएं। एआरपी गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने इस आयोजन में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए। शिक्षक संकुल विजय बहादुर ने बच्चों के बेस लाइन सर्वे असेसमेंट पर ज़ोर दिया। बैठक में सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव मंजूषा रानी, तरन्नुम ख़ातून, अर्षिता सैनी, मिथिलेश कुमारी, सोमेंद्र, ज्योति बाजपेई, राजीव शुक्ला, राजेश्वर सिंह मौजूद रहे।