हरदोई।कैंप कार्यालय सुनीता देवी के आवास पर जिला अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा एससी एसटी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा खंजन पुरवा के सम्मानित दलित भाइयों से मुलाकात कर हालचाल जाना गया।
जिला अध्यक्ष एससीएस टी विनीत वर्मा ने कहा कि बाबा साहब एक साहसी व्यक्ति थे जिन्होंने संविधान से कई देश की कानूनों में अपनी योग्यता का परिचय दिया और देश को एक समान विचारधारा में पिरोने का काम किया लेकिन आज लोग जातिवाद का ढकोसला पीट रहे हैं।
सुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस 157 गोपामऊ विधानसभा संभावित प्रत्याशी ने कहा, बाबा साहब सभी को एक समान मानते थे तथा देश की एकता और अखंडता को हमेशा कायम रखा लेकिन आज बीजेपी सरकार देश में दलितों पर अत्याचार कर रही है और बाबा साहब के नाम का दुरुपयोग कर रही है। दलितों को चाहिए कि वह कांग्रेस पार्टी में आए। कांग्रेस पार्टी ने ही दलितों के सम्मान और सुरक्षा को बरकरार रखा।
बैठक को मुख्य रूप से भुटटो मियां एडवोकेट जिला महासचिव,शिव कुमार वर्मा,श्रीपाल वर्मा,अरविंद वर्मा,बृजेश वर्मा, खालिद, सतीश गुप्ता, यामीन,मनोज वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।