कछौना हरदोई।। सरकार ने हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है फिर भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर मांगलिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग करने नहीं चूक रहे है।कोतवाली क्षेत्र के गांव खजोहना में गुरुवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकार बताते हैं कि शस्त्र लाइसेंस किसी दूसरे का हर्ष फायरिंग कोई और कर रहा है।।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …