निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को एसडीएम ने कसी कमर

चुनाव से जुड़ा हर कार्य पूरी ईमानदारी से करे:सौरभ दुबे
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को एसडीएम ने कसी कमर
शाहाबाद,हरदोई।विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 का बिगुल कभी भी बज सकता है।शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क है।चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम सौरभ दुबे ने कमर कस ली है।एसडीएम सौरभ दुबे ने आगामी विधानसभा चुनाव के विषय मे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत बूथों पर चले कार्यो पर उनकी पैनी नजर बनी रही है और वे पुनरीक्षण कार्य की निष्पक्षता के लिये स्वयं सत्यापन करेंगे।एसडीएम श्री दुबे ने निर्देश दिए है कि समय से सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।चुनाव के समय के लिए कोई भी काम नहीं छोड़ा जाए।उस समय काम कराने में आपाधापी मचने की संभावना रहती है,जिससे कोई भी काम संतोषजनक नहीं हो पाता है।चुनाव की घोषणा होने से पहले मतदाता सूची को पुनरीक्षण करा लिया जाए।30 नवम्बर 2021 तक उन मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए जो 18 साल के हो चुके है और उन लोगों के नामों को काटा गया जो क्षेत्र छोड़कर चले गए है या जिनकी मौत हो चुकी है।अब इन बढ़े और घटे नामो के फार्मो की जांच का कार्य किया जायेगा।सभी बीएलओ ने अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे बूथों पर कार्य किया है।एसडीएम ने कहा कि चुनाव से जुड़ा हर कार्य पूरी ईमानदारी से होना चाहिये।समस्त बूथों पर बिजली,रैम्प,शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये।एसडीएम कहा कि चुनाव की प्रक्रिया को चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है और चुनावी आचार सहिंता का पालन सभी के लिये अनिवार्य और इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाही अवश्य होगी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *