भाजपा सरकार ने माफियाओं को जमींदोज कर व्यापारियों को भय मुक्त व्यवस्था दी-नरेश अग्रवाल

व्यापारी कल्याण योजनाओं से लाखों व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं-आशुतोष टंडन
भाजपा सरकार ने माफियाओं को जमींदोज कर व्यापारियों को भय मुक्त व्यवस्था दी-नरेश अग्रवाल
हरदोई, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि व्यापारी ने हमेशा देने का काम किया है बस उसकी एक ही लालसा रहती है कि उसे भय मुक्त और शांति व्यवस्था एवं कानून का पालन जैसा माहौल बना रहे। व्यापारी वर्ग ने पिछली सरकारों का माफिया माहौल देखकर ही भाजपा को प्रदेश में वोट दिया था और आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी का पांच साल का भय मुक्त माहौल देखकर उसके साथ चलने को तैयार है। भाजपा सरकार की व्यापारियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही जिनसे लाखो व्यापारियों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यापारियों और कारखानों और जनता को मिल रही है। प्रदेश में चल रही विकास की योजनाओं में भाजपा सरकार ने पिछली सभी सरकारों को पीछे छोड़ दिया। केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास की योजनाओं को पायदान पर खड़े अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया  । भारत आज विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा की जब तक नरेश है वैश्य बिरादरी का बच्चा बच्चा भाजपा के साथ है। भाजपा  की सरकार ने माफियाओं को जमीदोज कर व्यापारियों और जनता को भय मुक्त वातावरण दिया। नरेश अग्रवाल बोले की जब वैश्य बाजार में और ब्राह्मण चौराहे पर जिस पार्टी की चर्चा करने लगे समझ लीजिए सरकार उसी की बनने वाली है। जबकि भाजपा के साथ तो सभी जाति अगड़े, पिछड़े, दलित एवं सभी वर्ग के लोग खड़े हैं।जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि पिछली सरकारो में माफिया गुंडा टैक्स वसूलते थे पर भाजपा सरकार ने यह प्रथा और उसके सिरमौर को जेल पहुंचा दिया। कानून का राज कायम हुआ।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता आर्य द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री महेश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ने भी संबोधित किया।सम्मेलन का संचालन नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश शुक्ला ने किया।इस अवसर पर
दिनेश गुप्ता प्र चेयरमैन सांडी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मधुर मिश्रा चेयरमैन हरदोई,विशाल जायसवाल मल्लावां,अनुराग मिश्र माधौगंज,
संदीप गुप्ता, रमाकांत मौर्य, अक्षय सिंह, योगेश बाथम, पंकज गुप्ता, विशाल सेठ, आजाद सिंह,गंगेश पाठक समेत सैकड़ों व्यापारी एवं भाजपाई मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *