योगी मोदी सरकार से जनता परेशान, 2022 में बनेगी सपा सरकार – राजपाल कश्यप

समीक्षा बैठक में भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बनाई रणनीति
 हरदोई, माधौगंज ब्लाक के एक गेस्ट हाउस में गुरूवार को एमएलसी व प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि विधानसभा के बूथ कमेटी को चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका निभानी है। बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी पांच दिसम्बर तक  बीएलओ से सम्पर्क करके मतों को सूची में जुड़वाने का कार्य करवा लें। इसके साथ ही चुनाव के समय घरों से वोट निकलवाकर डलवाने की जिम्मेदारी भी आपकी है। प्रत्याशी की जाति धर्म को न देखकर सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे जनता को बताये साथ ही साथ प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कोर कसर बाकी न रक्खे।उन्होंने कहाकि विधानसभा की तैयार कार्यकर्ता सूची सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजी जाएगी। भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है जिसको हटाने के लिए संगठित रहकर कार्य करना है। किसान, बेरोजगार, मजदूर, नौजवान सभी वर्ग परेशान हैं जो कि समाजवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रमों में अपार जनसैलाब को देखकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत बड़ी जीत हासिल होगी परंतु भाजपा षड्यंत्रकारी पार्टी है इसके षडयंत्रों से सावधान रहना होगा। विधानसभा में 55 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता है। जिन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बूथ वार समीक्षा कर लें छूटे हुए लोगो के नाम मतदाता सूची में बढ़वाने के लिए तीन दिन का समय है। जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने संबोधित करते हुए कहा 25000 छपवाए गए पर्चो में समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों के प्रमुख कार्य दिए गए हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि विधान सभा में 44 सेक्टर प्रभारी,44 पर्यवेक्षक एवं 450 बूथ अध्यक्ष हैं।सपा नेता व पूर्व प्रत्यासी सुभाष पाल बूथ प्रभारियो व सेक्टर प्रभारियों को संगठन की रीढ़ बताया उन्होंने आगामी चुनाव कैसे जीता जाये विस्तार से बताया इस अवसर पर सपा नेता बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू, अश्वनी कुमार,बिहारी लाल यादव, मोहम्मद खालिद, शांति देवी, अवनीश पांडे, फुरकान अली, मुजक्कीर, मोहम्मद अनवर, अवनीश पटेल, रमेश यादव, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष नसीम ने किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *