हरदोई।नगर हरदोई में अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया जो राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर जिंदपीर चौराहा होते हुए रेलवे गंज, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, बावन चुंगी, नुमाइश चौराहा होते हुए राजकीय इंटर कालेज परिसर में संपन्न हुई, जिसमें नगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रति भाग किया।
नगर की सड़कों पर भारत माता के जय घोष देश भक्ति के साथ माहौल भक्तिमय हो गया।इस मौके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे, नगर प्रचारक अमरेंद्र, नगर कार्यवाह विनय,राजवर्धन, रजनीश सिंह ,उमापति मिश्रा, विनीत शुक्ला, दिलीप सिंह, अविनाश पांडेय, ओम पांडेय,प्रभाकर गुप्ता,नरेंद्र,अशोक सिंह, आजाद कीर्ति सिंह, अनुराग मिश्रा, पारुल दीक्षित,आकाश सिंह सहित हजारों युवाओं ने प्रतिभाग किया।