हरदोई।स्काउट भवन में उमंग एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय उमंग एडवेंचर महासंग्राम कैम्प का आज समापन हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं मे प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
शिविर मे उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन सामूहिक रूप से शारीरिक व मानसिक विकास मे सहायक होते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के उत्साह, साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। वे विभिन्न आपदाओं का सामना करने में सक्षम होते हैं। आशा है सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम से काफी कुछ सीखा होगा। हम सभी को इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट रमेश चंद्र वर्मा, प्रेम श्रीवास्तव, शिवम मौर्या, डॉ•पंकज वर्मा, विपिन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।