कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में संपन्न हुआ बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन

हरदोई।सवायजपुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा में बूथ का एक एक कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती से कार्य कर रहा है। कहा, 2022 में सपा सरकार बनने पर बूथ कार्यकर्ताओं व सेक्टर प्रभारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों,पिछड़ो से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों को छीन रही है,बीजेपी सरकार में अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होता जा रहा है।जनता 2022 के चुनाव में उनका गुरुर तोड़ देगी। आजादी से अब तक किसानों का इतना बुरा दौर कभी नहीं आया। बोले, अखिलेश यादव की लोकप्रिता से बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। प्रदेश में गुंडों का राज है।
पूर्व जिलाध्यक्ष पद्मराग सिंह यादव पम्मू ने कहा कि सवायजपुर विधानसभा के 483 बूथों में से 400 बूथ समाजवादी पार्टी जीत रही है तथा बाकी पर  कार्यकर्ता जीत के प्रयास कर रहे है, बीजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार देने व किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो गई है। सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि सपा सरकार बनने पर किसानों को सस्ती खाद देंगे। किसानों को खेती की सिचाई के लिए बिजली पानी मुफ्त देंगे। प्रदेश की 1 करोड़ महिलाओं को 1500 रू महीना पेंशन देंगे।
इस अवसर पर भाजपा छोड़कर आये रामनरेश राजपूत मण्डल संयोजक भाजपा,अशोक राजपूत मण्डल मंत्री,अनिल उर्फ भूरा राजपूत बूथ अध्यक्ष, श्यामू सिंह बंडारी बूथ अध्यक्ष भाजपा,इन्द्रेश राजपूत बखरिया, रमाकांत तिवारी जोधनपुरवा,मानसिंह कुशवाहा बगियापुर,रत्नेश मिश्र अलीगंज ननखेरिया,गोविंद पांडे पांडेपुरवा आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता सिंह जी जिलाध्यक्ष महिला सभा,अनोखेलाल कश्यप ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर, जगमोहन राजपूत पूर्व ब्लॉक प्रमुख, बलराम यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, राजीव राजपूत जिला पंचायत सदस्य, जागेश्वर पाल जिला पंचायत सदस्य, जितेंद्र तोमर जिला उपाध्यक्ष, रहमत अली मोनू जिलाउपाध्यक्ष, विजय वाजपेयी जिला सचिव, हरिशंकर कुशवाहा जिला सचिव, सन्तराम यादव जी,अवनिकान्त बाजपेयी,छंगेलाल कश्यप  शिवम पाठक,सत्यप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *