कछौना/हरदोई। कछौना से गौसगंज मार्ग पर कलौली नहर पर बनी पुलिया की रेलिंग एक तरफ टूट चुकी है। जिसके चलते तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।
बताते चलें कछौना से गौसगंज मार्ग पर कलौली शारदा नहर की पुलिया बनी है। यहां पर तीव्र मोड़ है। यहां पर डबल नहर है, और एक मे शारदा नहर का पानी बहता है, और दूसरी एक नहर सूखी रहती है। जिसकी एक वर्ष पूर्व से एक तरफ रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है। जिसकी ईटें गायब है। तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन राहगीर नहर में गिरते है। पुलिया की बाउन्ड्री (रेलिंग) बिल्कुल उखड़ चुकी है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है। स्कूल की बसें, ट्रैक्टर, ट्राली व टैम्पो, बसें,एम्बुलेंस गुजरती हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते कोई न कोई राहगीर चुटहिल होता है। प्रतिदिन दुर्घटनाओं के कारण लोगों में काफी आक्रोश है।