हरदोई।22 दिसंबर को आईजी लक्ष्मी सिंह के निरीक्षण से पहले पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने दो निरीक्षक समेत एक दर्जन उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में तबादले किये।
टड़ियावां थानाध्यक्ष वकील सिंह यादव को लाइन हाज़िर किया। पुलिस लाइन से राजदेव मिश्रा को टड़ियावां बनाया गया।
थाना प्रभारी,उपनि रामानन्द मिश्रा को बघौली चौकी प्रभारी,उनि प्रमोद यादव को थाना बेनीगंज की कल्याणमन चौकी प्रभारी,उनि धर्मेंद्र बिश्नोई को पिहानी कस्बा चौकी प्रभारी,उनि राज नारायण यादव को मल्लावां थाना की गंज जलालाबाद चौकी प्रभारी,उनि महेंद्र सिंह को सुरसा थाना की सेमरा चौकी प्रभारी बनाया गया
है।