अपने स्कूल में सभी टीचरों के साथ किया वृक्षारोपण
हरदोई।रेलवे गंज निवासी उधोग व्यापार एकता समिति के प्रांतीय प्रवक्ता एव रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल के पुत्र अक्षत अग्रवाल ने हरदोई को हरा भरा बनाने के अपने मिशन 100 के अंतर्गत आज स्कूल स्प्रिंग डेल्स में अपने सभी टीचरों के साथ 6 पुष्पदार पौधों को रोपित किया।
उधोग व्यापार एकता समिति के प्रांतीय प्रवक्ता एव रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य के अलावा विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनो में सक्रिय गौरव अग्रवाल व नेहा अग्रवाल ने बताया कि अच्छी आदतें बच्चो को अपने बचपन से ही सीखनी चाहिए इसीलिए उनका पुत्र अक्षत अग्रवाल मिशन100 के तहत हरदोई को ग्रीन सिटी बनाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। अक्षत अब तक 18 पौधरोपण कर चुके है और 100 के मिशन के बाद भी लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहते हैं।