हरदोई।सांडी तिराहा निकट ज्ञानगंगा इंटर कॉलेज विशाल लोधी सम्मेलन का आयोजन पम्मू यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा व उषा वर्मा पूर्व सांसद के द्वारा धर्मेन्द्र राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सांडी के संयोजन में किया गया,जिसकी अध्यक्षता जगमोहन राजपूत पूर्व ब्लॉकप्रमुख सांडी ने की ।
लोधी सम्मेलन के मुख्य अतिथिगण नरेश उत्तम लोधी, प्रदेश अध्यक्ष लोधी महासभा,प्रो रामबक्श वर्मा पूर्व सांसद व राजेश राममूर्ति वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का लोधी समाज ने जोरदार स्वागत किया।लोधी समाज के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विष्णुनारायण राजपूत के अमर रहे के नारे लगाकर उनको याद किया गया एवं उनके बेटे महेंद्र राजपूत को उनके तमाम साथियों सहित पम्मू यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल किया।
लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम लोधी ने अपने समाज से कहाकि संविधान बचाने के लिए भाजपा की झूठी सरकार को हराकर सपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।राजेश वर्मा ने कहा कि यहां के लोगों से उनकेपिताजी राममूर्ति वर्मा का पुराना रिश्ता रहा है,बाबू विश्रामसिंह उनके करीबी मित्र थे,प्रो रामबक्श वर्मा जी ने कहा कि भाजपा ने लोधी समाज का वोट तो ले लिया पर उनके समाज को सम्मान कभी नही दिया,इसलिए सभी लोग सपा को वोट देकर भाजपा से अपने असम्मान का बदला ले ,सपा ने राममूर्ति वर्मा,हेमराज वर्मा सहित 4 मंत्री दिये हैं आपके समाज को,,हमें इस बार सपा सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना है,इस अवसर पर मिथिलेश राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य,राजीव राजपूत जिला पंचायत सदस्य,शांति देवी राजपूत जिला पंचायत सदस्य,महेंद्र यादव पूर्व ब्लॉकप्रमुख,विपिनेश राजपूत प्रधान श्रीमऊ,रामकुमार राजपूत प्रधान कुचिला विजना,सुरेंद्र राजपूत प्रधान मसूदपुर आदि उपस्थित रहे।