January 29, 2026 12:34 pm

श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत के सांस्कृतिक कार्यक्रम

“मतदान करो, मतदान करो”प्रस्तुति के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का दिया संदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष व सीडीओ ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया शुभारंभ
हरदोई।मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव के तृतीय दिवस पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसमें बच्चों ने जहां विवाह का मनोरंजन किया वही देश गीत के माध्यम से दर्शकों को देश प्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया।इसके अलावा आगामी लोकतंत्र के महापर्व मतदान करने के लिए अपील बीपी कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति चंदा चमके चमचम व फिर भी दिल है हिंदुस्तानी की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। नेताजी का साक्षात्कार पर दर्शक लोटपोट हुए। इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी तथा ओ माय फ्रेंड गणेशा प्रस्तुति को देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अंधेर नगरी चौपट राजा हास्य नाटक ने सब को खूब गुदगुदाया,वहीं बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत कर अभिभावकों से बेटियों को प्राथमिकता पर पढ़ाने व शिक्षित बनाने की अपील की गई। नाट्य प्रस्तुति स्वच्छता के माध्यम से लोगों से समाज में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। बच्चों के द्वारा मतदान करो मतदान करो नृत्य नाटिका के माध्यम से आगामी लोकतंत्र के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। अंतिम कार्यक्रम में सीडीएस जनरल शहीद बिपिन रावत व उनके धर्मपत्नी व उनके साथियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा, ज़िला अध्यक्ष सपा जितेन्द्र वर्मा जीतू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सागर मिश्र मधुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ए पी सिंह,पूर्व विधायक अनिल वर्मा,सपा नेता अनिल सिंह वीरू,प्रदेश सचिव रामू कश्यप, अमित बाजपेयी,रामज्ञान गुप्ता,विजय पांडे,अजय सिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ,भूमिका सिंह,बीना गुप्ता,रचनाप्रजापति ,
प्रिया सिंह,अर्पिता सिंह, मुकेश सिंह,मंसा बाजपेई, आरती वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दिव्या सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें