हरदोई ।। जनपद में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान ने आर आर इंटर कालेज रफ़ी अहमद किदवई इंटर कालेज सनातन धर्म इंटर कॉलेज ए,वी,वी,एम,इंटर कॉलेज , गंगा देवी इंटर कॉलेज, बैदिक इंटर कॉलेज, हरदोई के विद्यालयों का सघन दौरा करके शिक्षकों से संवाद किया और शिक्षक समाज को समाजवादी रीति और नीति के साथ साथ समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षकों के हित में किये गये कार्यों का उल्लेख किया, सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हमें चाहिए पुरानी पेंशन जो पार्टी हमारी मांग को अपने घोषणापत्र में रखेगा हम सब उसी के साथ रहेंगे शाह आलम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी इस मुद्दे पर पूरी गम्भीरता से समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष डा0मान सिंह यादव से काफी चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू होगी। शाह आलम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अमूल्य योगदान दें।समस्याओं की गूंज नही समाधान की धूम होगी।इस अभियान में प्रदेश सचिव मो0नफीस खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री पूरन लाल वर्मा, सक्रीय सदस्य तवक्कुल हुसैन खां साथ में मौजूद रहें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …