मल्लावां/हरदोई।गंगा किनारे मछली पकड़ रहे युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर के मजरा लकड़हा निवासी सीताराम 40 पुत्र रामनाथ गुरुवार को गंगा में मछली पकड़ने गया था। शाम करीब 5 बजे वह किसी तरह गंगा के गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। गंगा किनारे आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसको डूबता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस गोताखोरों की टीम लेकर मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों के साथ गोताखोरों की मदद से देर रात शव गंगा से बरामद कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। मृतक खेतीबाड़ी करता था। उसके एक पुत्री और एक पुत्र है।