मल्लावां/हरदोई।शारदा नहर पर बन रहे पुल को देख रहा व्यक्ति नहर में गिरकर दब गया था। पुलिस ने दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव को शारदा नहर से बरामद कराकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोसवा निवासी ओमप्रकाश 45 पुत्र परमू शाम गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मल्लावां संडीला रोड पर गांव के निकट शारदा नहर पर बन रहे दूसरे पुल को देख रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया था जिससे वह नहर में गिर गया। पुल निर्माण में काम कर रहे कामगारों व अन्य पुल के पास खड़े लोगो ने देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी थी। ज़िसपर परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों के साथ उसकी खोज नहर में शुरू की थी लेकिन देर रात तक उसका पता नही चल सका था। शुक्रवार की सुबह कोतवाल सुनील सिंह पुलिस फोर्स के साथ फिर से गोताखोरों की मदद से नहर में शव की तलाश कराई। जिसपर उसका शव कुछ दूरी पर बन रहे पुल की सरियों में फंसा मिल गया। शव मिलने की जनकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। मृतक खेतीबाड़ी करता था। मृतक की छह बेटियों में एक की शादी हो चुकी है।