हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के मिघौली गांव में ट्यूबवेल के लिए लगाए गए 6 विद्युत पोल दबंगों ने उखाड़ कर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में जेई की तहरीर पर दो आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा व तोडफोड की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना क्षेत्र के मिघौलीली गांव निवासी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने अपने खेत में ट्यूबवेल कनेक्शन लिए आवेदन किया था। ट्यूबवेल की स्वीकृति के बाद 24 नवंबर को बिजली के पोल के साथ लाइन बिछाई गई। 26 दिसंबर को गांव के मानसिंह पुत्र वीरेंद्र व सरोज पुत्र रक्षपाल ने 6 विद्युत पोल उखाड़ कर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। जिसके बाद पलिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता वीरेन्द रावत ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा व तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।