January 29, 2026 7:22 pm

अनुशासन के मामले में जिले का ख्याति लब्ध है रफी अहमद इंटर कॉलेज: विधायक रानू

इस विद्यालय के पढ़े हुए बच्चे देश में कर रहे हैं नाम रोशन : मधुर
हरदोई।रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम है यह विद्यालय अन्य विद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए वार्षिकोत्सव की परंपरा को बनाए हुए हैं जो प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा, पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और शैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों में सकारात्मक गुणों को विकसित करने का अवसर मिलता है। विधायक श्री रानू ने कहा कि अनुशासन के मामले में रफी अहमद विद्यालय जिले में ख्याति लब्ध है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने कहा कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ इतर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विख्यात है यहां के पढ़े हुए बच्चे प्रदेश ही नहीं देश में उच्च पदों पर आसीन होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि भवन निर्माण में धनराशि की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का विद्यालय के स्काउट बच्चों ने बैंड बजा कर स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ और विद्यालय प्रबंधक सुयश बाजपेई ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। कालेज के पूर्व प्रबंधक व भवन निर्माण समिति के मुख्य संयोजक अरुणेश बाजपेई ने तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन निर्माण पर प्रकाश डाला और उदार लोगों से इस पुनीत यज्ञ में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण विद्यालय के सभी कार्यक्रम कोविड-19 पालन करते हुए संपन्न कराए जा रहे हैं। रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते विराट कवि सम्मेलन को स्थगित किया गया है कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव व आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य डॉ अमित कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सरस्वती वंदना अनुकल्प तिवारी, नूर हमजा ,सत्यम् कश्यप, सुजल कश्यप,दीपक श्रीवास्तव,तनिष्का कुमार अंशुल द्विवेदी और स्वागत गीत गुफरान, विराट सिंह की टीम ने प्रस्तुत किया खेलकूद के परिणाम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके टास्क उछाल कर खेल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के फाइनल में ए और बी टीम ने काफी उठापटक के बाद ए टीम को पटखनी देकर बी टीम ने बाजी मार ली। बी टीम के कप्तान बालकृष्ण ने 65 अंक पाकर विजयश्री प्राप्त की ।जबकि उपविजेता ए टीम ने कप्तान प्रियांशु वर्मा को मात्र 36 अंक ही मिले। कबड्डी प्रतियोगिता में हंसराज कुशवाहा, संजय कनौजिया, संतोष शर्मा, रावेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र और देवेंद्र मोहन में स्कोरिंग की ।चित्रकला में वैभव वर्मा प्रथम, आदेश वर्मा द्वितीय,नैतिक सैनी श्रेणी तृतीय रहे।निर्णायक मंडल में ऋषभ राज, अनुज श्रीवास्तव, दीपक दुबे का सहयोग रहा। सुलेख प्रतियोगिता में सुदीप शुक्ला प्रथम, शिवम दिक्षित द्वितीय, सार्थक गुप्ता तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में देश दीपक शुक्ला, परशुराम, श्याम जी वर्मा, सुभाष कनौजिया रहे।अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में रामजी प्रथम अंकित द्वितीय कनिष्क तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें