बिलग्राम/हरदोई। नगर में बीजीआर इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन ब्लॉक प्रमुख बिलग्राम सतेंद्र सिंह ‘मुन्ना’ द्वारा किया गया।शुक्रवार को हुए कुश्ती के आयोजन में पहलवानों ने हिस्सा लिया।
दंगल में सीनियर व जूनियर पहलवानों ने अपने अपने हुनर दिखाए। दोनों ही वर्गों के विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किये गये। कुश्ती आयोजन में मुख्य अतिथि के क्षेत्रीय विधायक अशीष सिंह ‘आशू’ सहित आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, अयोध्या, बनारस, नेपाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पुरुष एवं महिला पहलवानों ने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
वहीं विजेता पहलवान को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहसंयोजक रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि माधोगंज), नीरज सिंह,रवि कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह फोर्स सहित मौजूद रहे।