टीकाकरण लापरवाही में स्ववित्तपोषित विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति की गईः-वीके दुबे

कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने में सहयोग न करने वाले स्ववित्तपोषित विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति की गईः-वीके दुबे
हरदोई।जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया है कि ब्लाक नोडल अधिकारी विकास खण्ड कछौना, हरदोई की आख्या 17 जनवरी 2022 तथा इस आख्या पर तहसील नोडल अधिकारी तहसील सण्डीला हरदोई की संस्तुति के आधार पर आर० एस० पी० हाईस्कूल गौसगंज, आदर्श ग्रामीण जनता हाईस्कूल तेरवा गौसगंज, श्री कन्हैया लाल आर0बी0 इण्टर कालेजा हथौडा, अनिल शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज, कलौली, पटेल सुमित्रा इण्टर कालेज बालामऊ, जेपीआर हायर सेकेण्ड्री स्कूल लक्ष्मणखेडा गौरी फखरूददीन खजोहना तथा डा कुर्बान अली इ का खजोहना सण्डीला द्वारा उनमें अध्ययनरत् 15 से 18 वर्ष के छात्र/छात्राओं का कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है, जबकि इस सम्बन्ध में पूर्व में कई बार निर्देशित किया जा चुका है। अतः कोविड-19 टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्यकम में असहयोग किये जाने के कारण इन स्ववित्तपोषित विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति की जाती है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *