ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाः-प्रतिमा वर्मा
हरदोई।14 जनवरी 2022 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र,हरदोई के आदेशानुसार ब्लॉक हरियावा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामोदय महाविद्यालय डिघिया जिला हरदोई में कराया गया । इस प्रतियोगिता में लगभग 30 ग्रामों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 1600 मीटर रेस,कबड्डी, वालीवाल, लंबी कूद का आयोजन कराया गया। 14 जनवरी 2022 को 100 मीटर रेस में प्रथम श्रेणी में अविनाश पुत्र संजय, द्वितीय श्रेणी में कुलदीप, तृतीय श्रेणी में राजलू गुप्ता पुत्र फूलचंद ने विजय प्राप्त की। 400 मीटर रेस में प्रथम श्रेणी में हिमांशु पुत्र महेंद्र पाल, द्वितीय श्रेणी में विवेक कुमार पुत्र राजकुमार, तृतीय श्रेणी में अविनाश पुत्र संजय ने विजय प्राप्त की 1600 मीटर रेस में अमन शर्मा पुत्र विमलेश शर्मा प्रथम श्रेणी, में शोभित पुत्र संत पाल द्वितीय श्रेणी, में अनिल गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता तृतीय श्रेणी में विजय प्राप्त की लंबी कूद में देवेंद्र पुत्र प्रेम प्रथम श्रेणी, में प्रतीक पुत्र दिलीप द्वितीय श्रेणी, में अरविंद पुत्र सोबरन तृतीय श्रेणी में विजय प्राप्त की कबड्डी में पहला मैच टीम विजगवा और टीम डिघिया के मध्य हुआ जिसमें टीम डिघिया विजई हुई 15 जनवरी को वालीबाल मैच का पहला मुकाबला टीम विजगवा और टीम कोट के मध्य हुआ जिसमें टीम कोट विजई हुई दूसरा मुकाबला टीम डिघिया और टीम संधिनवा के मध्य हुआ जिसमें टीम संधिनवा विजई हुई दिनांक 16-01- 2022 को वॉलीबॉल का फाइनल मैच टीम कोट और टीम संधीनवा के मध्य हुआ जिसमें टीम संधीनवा विजई हुई सभी विजई खिलाड़ियों को नेहरू युवा केंद्र जिला हरदोई की तरफ से जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे )अश्विनी कुमार मिश्र एवं भवानी प्रसाद शर्मा ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भवानी प्रसाद शर्मा द्वारा कराया गया।