कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत संचालित एक जनसेवा केंद्र की आड़ में रेल ई-टिकट बनाने के अवैध कारोबार को शनिवार को आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया। आरोपी के पास से ई-टिकट बनाने में इस्तेमाल की जा रही कई पर्सनल आईडी सहित विद्युत यंत्र बरामद हुए हैं। आरपीएफ ने शनिवार को उसे सुसंगत धाराओं मेें पाबंद कर रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया।
आरपीएफ उपनिरीक्षक सचिन त्यागी ने बताया कि आरोपी अमित कुमार पुत्र श्रीचंद्र निवासी बेनीगंज कई वर्षों साल से बेनीगंज में जन सेवा केंद्र की आड़ में कई फर्जी आईडी से ई-टिकट बनाने का काम कर रहा था। इसकी एवज में वह यात्रियों से मोटी रकम वसूलता था। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को उसकी दुकान पर छापा मारा। मौके से उसके पास फर्जी यूजर आईडी, भविष्य की यात्रियों की कई ई-टिकट बरामद हुई हैं। आरोपी ने अब तक कितनी ई-टिकट जारी की हैं, इसका ब्योरा हेडक्वार्टर को आईडी भेजकर मांगा गया है। उसके पास से एक लैपटॉप, इलेक्ट्रिक सामग्री जब्त किया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।