हरदोई।डॉ जय राम गुप्ता व प्रियम मिश्रा ने बताया कि आज मौनी बाबा मंदिर पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।आगे भी हर माह इसी तरह से नारायण सेवा समूह अपने साथियों की मदद से भंडारे और वस्त्र वितरण के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस दौरान शिवसदन मिश्रा, वी के अग्रवाल, राम सनेही द्विवेदी, मिथिलेश मिश्रा,अनिल भसीन, रीना गुप्ता, हरीश शुक्ला, अरुण सिंह, संजय मिश्रा, जय शंकर मिश्रा, नितिन मिश्रा, गोपी कृष्ण,शिवधीश त्रिपाठी अपूर्व सत्यम आदि लोग मौजूद रहे।