पिहानी में आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक श्यामप्रकाश व सांसद अशोक बाजपेयी हुए शामिल
पिहानी/शाहाबाद। तिराहे स्थित बाबा मैरिज हॉल में होली मिलन समारोह आयोजन पिहानी ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी व टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी ने नवनिर्वाचित विधायक को जीत की शुभकामनाएं दीं व कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं को पूरा करें। उनकी उम्मीदों को टूटने न दें। जनता निराश न होने पाए, मैं हमेशा साथ खड़ा हूं। विधायक श्यामप्रकाश ने कविता की चुटीली पंक्तियों के माध्यम से विरोधियों पर चुटकी ली। विधायक ने किसी का नाम न लेते हुए कविता की पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात कही। उनका पूरा भाषण संलग्न विडियो में सुना जा सकता है। कहा, मुझे हरवाने के लिये भी काफ़ी मेहनत की गई, लेकिन सफल नहीं हुआ जा सका। उनके द्वारा प्रयोग किए गए “भैया” शब्द पर अटकलें लगती रहीं। उन्होंने अपने तमाम समर्थकों व वोटरों का आभार व्यक्त किया। कहा, जिन्होंने खुलकर साथ दिया उनका धन्यवाद। मैंने बिना किसी भेदभाव के सभी का काम किया लेकिन जब चुनाव आया तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो चुनाव में गायब थे। ताली हमेशा एक हाथ से नही बजती। कब तक एक हाथ से हम ताली बजाते रहें। जो लोग भारत मे रहते हैं लेकिन भारत माँ की जय नही बोलते उनकी निंदा करता हूं। उन्होंने मुस्लिम समाज, जाटव समाज, यादव समाज के उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो खुलकर साथ रहे। कहा वे भी उनके मान सम्मान की रक्षा हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। होली मिलन कार्यक्रम में अतिथियों ने आए लोगों पर पुष्प वर्षा की। कवि जगजीवन मिश्रा, अजीत शुक्ला, सुनीत बाजपेयी ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपेयी ने किया।
भाजपा नेता पारुल दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, लल्ला सिंह, अनुपम मिश्रा, पंकज सिंह टेनी, विपिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, रामदास कटियार, रिशु वैश्य, पीयूष शुक्ला, मोनू कुरैशी आदि मौजूद रहे।