मल्लावां हरदोई।। गंज जलालाबाद प्रधान प्रेमलता दीक्षित 62 पत्नी नरेश दीक्षित पत्रकार/एडवोकेट का शनिवार की रात्रि में ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया ।
पत्रकार/एडवोकेट नरेश दीक्षित निवासी गंज जलालाबाद की पत्नी वर्तमान प्रधान प्रेमलता दीक्षित की शनिवार की रात 11 बजे अचानक सीने में दर्द उठा तबियत खराब हो गई। परिजन उनको लखनऊ अस्पताल ले गए । जहाँ पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को नानामऊ घाट पर कर दिया गया। जिसमें पत्रकार रियाज हुसैन, अनुराग मिश्रा, शरद कुमार, अजय राठौर , गिरीशचंद्र कुशवाहा, सुबोध वर्मा, कमलेश कुमार समेत अन्य प्रतिष्ठित लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की । वह अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गई। इस दु:खद घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ।