बघौली, हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1 महिला को पुलिस ने फर्जी दुष्कर्म कांड में मुकदमा लिखा कर युवक को जेल भेजने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार काजल वर्मा उम्र 38 वर्ष पत्नी किशन पाल वर्मा ग्राम सभा पिपोना के मजरा निवासी मढिया को युवकों को फर्जी दुष्कर्म कांड में फंसाने और उसे जेल भिजवाने तथा युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार मामला 16 जून 2019 का है उस समय काजल वर्मा पत्नी किशन पाल वर्मा देवेश कुमारी उम्र 61 वर्ष पत्नी प्रहलाद ने गांव के ही मुन्ना सिंह पुत्र मंझिले सिंह पर अदालती कार्यवाही के दौरान धारा 156 /3 के तहत आईपीसी की धारा 324/ 376 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पीड़ित द्वारा उच्च न्यायालय में अपील करने के बाद उसे लगभग एक माह के बाद जमानत मिली पीड़ित के जेल से बाहर आते ही काजल वर्मा ने फोन पर बात करते हुए स्वीकार किया कि उसने सोनू सिंह को फर्जी दुष्कर्म कांड में फसाया था उसे सोनू सिंह से कहते हुए स्वीकार किया कि उसने विजय बहादुर सिंह व लाल बहादुर सिंह तथा प्रधान पति ने उसे दो बीघे खेत तुमको फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए देने को कहा था ज्ञात हो कि इन व्यक्तियों का कोटेदार के साथ कोटे को लेकर विवाद चल रहा था सोनू सिंह ने काजल वर्मा द्वारा फोन पर कही गई बातों को रिकॉर्ड करके उसका ऑडियो बनवा लिया था दिनांक 12 नवंबर 2019 को काजल वर्मा व उसकी मां देवेश कुमारी द्वारा दोनों सिम से 5 बीघे खेत तथा दो लाख रुपए की मांग की गई तब पीड़ित ने रिकॉर्ड किया सभी सबूत उच्च न्यायालय में पेश किए जिसके आधार पर उच्च न्यायालय ने पीड़ित थाना प्रभारी को तत्काल दोषी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने तत्काल न्यायालय का आदेश पालन करते हुए दोषी महिला काजल वर्मा को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …